Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News: चंडीगढ़ के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, प्रशासन ने बनाई 9 विशेष समितियां

Chandigarh News: शहर की सफाई, बिजली आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण और कला-संस्कृति को मिलेगी मजबूती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू, चंडीगढ़, 11 मार्च

Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए 9 विशेष समितियों का गठन किया है। ये समितियां सफाई, कानून-प्रवर्तन, अग्निशमन, पर्यावरण सुधार, महिला सशक्तिकरण, बिजली, स्लम और कॉलोनी विकास, बाजार व्यवस्था और कला-संस्कृति से जुड़े मामलों को संभालेंगी।

Advertisement

नगर निकाय एवं शहरी विकास सचिव मंदीप सिंह बराड़ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ये समितियां मेयर के कार्यकाल के समान अवधि तक कार्य करेंगी। इनका उद्देश्य शहर में कुशल प्रशासन सुनिश्चित करना और विकास कार्यों को तेज गति देना है।

हर समिति में शहर के चुने हुए प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कौन किस जिम्मेदारी को संभालेगा।

सफाई समिति – शहर की सफाई और स्वच्छता की देखरेख

सदस्य : मनोज सोनकर, हरजीत सिंह, लखबीर सिंह, दलीप शर्मा, बिमला दुबे, योगेश ढींगरा, पूनम, निर्मला देवी, गीता चौहान।

प्रवर्तन समिति – अवैध निर्माण, अतिक्रमण और नियमों के पालन पर नजर

सदस्य : राजिंदर कुमार शर्मा, कंवरजीत सिंह, बिमला दुबे, गुर्चरणजीत सिंह, गुरबख्श रावत, नेहा, योगेश ढींगरा, जसबीर सिंह, धर्मिंदर सैनी।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा समिति – आगजनी और आपात स्थितियों से निपटने के उपाय

सदस्य : महेशिंदर सिंह, गुरबख्श रावत, जसमनप्रीत सिंह, अनुप गुप्ता, कुलजीत सिंह संधू, रामचंदर यादव, कुलदीप कुमार, सचिन गालव, मोहिंदर कौर।

पर्यावरण एवं सौंदर्यीकरण समिति – हरियाली बढ़ाने और शहर की खूबसूरती बनाए रखने पर जोर

सदस्य : गुरप्रीत सिंह, महेशिंदर सिंह, जसमनप्रीत सिंह, राजिंदर कुमार शर्मा, हरदीप सिंह, प्रेमलता, जसबीर सिंह, उमेश सिंह, जसबीर घई।

महिला सशक्तिकरण समिति – महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

सदस्य : प्रेमलता, गीता चौहान, सरबजीत कौर, बिमला दुबे, सुमन देवी, पूनम, जसविंदर कौर, अंजू कटियाल, तरुणा मेहता।

बिजली समिति – शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी

सदस्य : कंवरजीत सिंह, अनुप गुप्ता, कुलजीत सिंह संधू, महेशिंदर सिंह, सौरभ जोशी, नेहा, दमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अनिल मसीह।

गांव, कॉलोनी एवं स्लम विकास समिति – झुग्गी-झोपड़ियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में काम

सदस्य : कुलजीत सिंह संधू, बिमला दुबे, हरजीत सिंह, मनोज सोनकर, लखबीर सिंह, मनौर, जसविंदर कौर, निर्मला देवी, सतिंदर सिंह सिद्धू।

डे मार्केट एवं अपनी मंडी समिति – बाजारों की व्यवस्था और स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन

सदस्य : लखबीर सिंह, हरजीत सिंह, मनोज सोनकर, कंवरजीत सिंह, बिमला दुबे, मनौर, योगेश ढींगरा, गुरप्रीत सिंह, डॉ. नरेश पंचाल।

कला, संस्कृति एवं खेल समिति – खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा

सदस्य : अंजू कटियाल, सौरभ जोशी, सरबजीत कौर, हरदीप सिंह, रामचंदर यादव, कुलदीप कुमार, सचिन गालव, दर्शना, मोहिंदर कौर।

Advertisement
×