Chandigarh News : वीवीआईपी दौरे को लेकर चंडीगढ़ बना ‘नो-फ्लाइंग ज़ोन’
Chandigarh News : चंडीगढ़ में आगामी वीवीआईपी दौरे को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर को दो दिनों के लिए ‘नो-फ्लाइंग ज़ोन’ घोषित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव, आईएएस ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा कि 2 अक्तूबर की मध्यरात्रि से लेकर 3 अक्तूबर तक ड्रोन और अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (यूएवी) की उड़ान पर सख्त रोक रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि हाल के समय में आतंकवादी तत्वों द्वारा ड्रोन के ज़रिए आईईडी हमले किए जाने की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाना ज़रूरी हो गया है। वीवीआईपी सुरक्षा और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह पाबंदी लगाई गई है।
हालांकि, यह आदेश पुलिस, पैरा-मिलिट्री, एयरफोर्स, एसपीजी कर्मियों और अन्य अधिकृत सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 223 और अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।