Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : आज से शुरु होंगे पहलगाम त्रासदी के पीड़ितों के समर्थन में पीजीआई में रक्तदान शिविर

निदेशक प्रो. विवेक लाल करेंगे शिविर का उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Chandigarh News : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एआरडी) 2025 ने एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

यह रक्तदान शिविर 29 और 30 अप्रैल को ब्लड डोनेशन सेंटर, पीजीआईएमईआर में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन मंगलवार सुबह 9:30 बजे संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने इसे ‘रक्त की एक बूंद, प्रेम की एक श्रद्धांजलि’ शीर्षक दिया है, जो इस पहल के गहरे मानवीय संदेश को दर्शाता है।

एआरडी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान, संवेदना और समर्थन का प्रतीक है। इस पहल के माध्यम से संस्थान पीड़ित परिवारों के प्रति अपने प्रेम और साहस का संदेश देना चाहता है।

Advertisement
×