Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा पक्षियों का रैन बसेरा

पंचकूला, 4 दिसंबर (हप्र) बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। इस संकट से पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के लिए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के माता मनसा देवी गौधाम में बुधवार को पक्षियों के लिए बनाए जा रहे आशियाने के निर्माण का निरीक्षण करते पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 4 दिसंबर (हप्र)

बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। इस संकट से पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के लिए बनाए जा रहे आशियाना का निर्माण एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। पंचकूला के महापौर एवं ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने इस निर्माण का निरीक्षण किया। परिंदों के लिए जो आशियाना बनाया जा रहा है, वह एक बहुमंजिला टावर की तरह दिखने लगा है। इसकी चार मंजिलें बनकर तैयार हो चुकी हैं। यह आशियाना परिंदों के लिए वरदान साबित होगा। पक्षियों के लिए सुंदर घर बनकर तैयार होगा, जहां पक्षियों को ठिकाना और दाना-पानी भी भी मिलेगा।

Advertisement

कुलभूषण गोयल ने बताया कि जब वे गुजरात गए थे, तब पक्षी घर वहां देखा था। हमने तब ठाना था कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से माता मनसा देवी गौधाम में निर्माण करवाया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की रक्षा और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने 52 फीट ऊंचा पक्षी टावर बनवाने का निर्णय किया है। इसे गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिस पर 7-8 लाख रुपये की लागत आने वाली है। पक्षियों को ठंड, गर्मी, बरसात और धूलभरी आंधियों के कहर से बचाया जा सकेगा।

Advertisement

कंक्रीट से बन रहे टावर को तापमान के उतार-चढ़ाव से बचाया जा सके, इसके लिए ख़ास तरह के मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। टावर 6 मंजिला होगा, इसमें लगभग 650 पक्के घोंसले होंगे। हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकेंगे। टावर के सब से ऊपरी भाग में एक मयूर बनेगा, ताकि पक्षी घोंसलों की तरफ़ आकर्षित हो सकें। इनके लिए दाने की व्यवस्था भी ट्रस्ट करेगा।

Advertisement
×