मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News: जय माता किन्नर मंदिर बापूधाम में वार्षिक महोत्सव की शुरुआत

Chandigarh News:  सेक्टर 26 बापूधाम में जय माता मंदिर में 16 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक अपना वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होंगे। श्री श्री किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण...
पत्रकारों से बातचीत करतीं किन्नर डेरा बापूधाम की प्रमुख मां कमलीनन्द गिरी। प्रेस नोट
Advertisement

Chandigarh News:  सेक्टर 26 बापूधाम में जय माता मंदिर में 16 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक अपना वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होंगे। श्री श्री किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी इस अवसर पर विशेष रूप से पधार रहे है। यह जानकारी किन्नर डेरा बापूधाम की प्रमुख मां कमलीनन्द गिरी ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

किन्नर डेरा बापूधाम की प्रमुख पुजारिन मां कमलीनन्द गिरी ने बताया कि जय माता मंदिर किन्नर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिन 16 अगस्त सुबह जन्म अष्टमी पूजन के साथ इसका शुभारंभ हुआ। 17 अगस्त को सुबह नगर खेडा का विधिवत धार्मिक रीति रिवाज से श्रृंगार और पूजन किया गया। शाम को गुग्गा नवमी पूजन एवं गुणगान किया गया।

Advertisement

18 अगस्त को शाम 5 बजे शिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। 19-8-2025 मंदिर चौकी, माता का भोग एवं सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। बीते कल 20 अगस्त बुधवार को अखंड ज्योत प्रचंड, गणेश पूजन नेझा पूजन एवं गुणगान शाम 5:00 बजे आयोजित हुआ। आज 21 अगस्त (गुरुवार) को शाम 4 बजे से धूना पूजन एवं पीर की चादर नियाज और कन्या पूजन का शाम 8:00 बजे आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव का विशेष कार्यक्रम के तहत कल 22 अगस्ता (शुक्रवार) को सुबह 9.30 बजे मंडी मन्दिर से शक्ति कलश, जल कलश, दूध कलश यात्रा (मंडी मंदिर से), शाम 5.30 बजे, मंडी मन्दिर से ही त्रिशूल यात्रा एवं अग्नि कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम 8:30 बजे माता का झूला उत्सव होगा। 23 अगस्त (शनिवार) को गुगा जाहरवीर जी का अभिषेक और महोत्सव के अंतिम दिन रविवार 24 अगस्ता को दोपहर 3 बजे रथ यात्रा और रात 9 बजे हरियाली पूजन आयोजित होगी।

Advertisement
Tags :
Chandigarh News