Chandigarh News : चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला शेड्यूल जारी, 9 से 22 दिसंबर तक मिलेंगे आवेदन फार्म
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल 8 दिसंबर तक एडमिशन नोटिस जारी करेंगे
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्राइवेट अनऐडेड रिकग्नाइज्ड स्कूलों में एंट्री लेवल कक्षाओं के दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल 8 दिसंबर तक एडमिशन नोटिस जारी करेंगे।
आवेदन फार्म 9 से 22 दिसंबर तक स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे। पात्र बच्चों की सूची 16 जनवरी 2026 तक और चयनित बच्चों की अंतिम सूची 13 फरवरी 2026 तक लगाई जाएगी।
इन आयु वर्ग के बच्चे होंगे पात्र
(1 अप्रैल 2026 के आधार पर)
प्री-प्राइमरी लेवल-I : 3 से 4 वर्ष
प्री-प्राइमरी लेवल-II : 4 से 5 वर्ष
प्री-प्राइमरी लेवल-III : 5 से 6 वर्ष
विभाग ने स्पष्ट किया है कि EWS/DG कैटेगरी के दाखिले सिर्फ विभागीय पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे। किसी भी स्कूल को डोनेशन या अतिरिक्त शुल्क लेने की अनुमति नहीं है। सभी स्कूलों को प्रवेश शेड्यूल और सूची अपनी वेबसाइट व नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करनी होंगी। स्कूलों को पिछले तीन वर्षों में एंट्री लेवल कक्षाओं में सीटों के आंकड़े भी विभाग को भेजने होंगे।

