मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh: उत्तराखंड युवा मंच की नई कार्यकारिणी का गठन, प्रदीप कुमार अध्यक्ष व उमेश सलवासी महासचिव चुने गए

चंडीगढ़। सेक्टर-29 स्थित गढ़वाल भवन में रविवार को उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ के चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रदीप कुमार को अध्यक्ष तथा उमेश सलवासी को महासचिव चुना गया। चुनाव...
Advertisement

चंडीगढ़। सेक्टर-29 स्थित गढ़वाल भवन में रविवार को उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ के चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रदीप कुमार को अध्यक्ष तथा उमेश सलवासी को महासचिव चुना गया।

चुनाव अधिकारी राजेंद्र नौडियाल और भगवती प्रसाद की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। नवगठित कार्यकारिणी में अजय गौड़ को उपाध्यक्ष, मनोज गौड़ और मुकेश रावत को संयुक्त सचिव, नवीन चंद्र को सांस्कृतिक एवं खेल सचिव तथा कमल नेगी को कोषाध्यक्ष चुना गया।

Advertisement

चुनाव के बाद आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत और पूर्व महासचिव रविंद्र चौहान ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड युवा मंच सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई टीम संगठन को और मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने तथा सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी। कार्यक्रम के अंत में संगठन के सदस्यों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।

Advertisement
Show comments