चंडीगढ़ नगर निगम ने लॉन्च किया स्ट्रीट वेंडर मोबाइल एप और वेब पोर्टल
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : रेहड़ी-फड़ी वालों को व्यापार में डिजिटल सहूलियत और प्रशासनिक पारदर्शिता प्रदान करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ नगर निगम ने बृहस्पतिवार को ‘स्ट्रीट वेंडर मोबाइल एप’ और ‘वेंडर सेल वेब पोर्टल’ का औपचारिक उद्घाटन किया। इस डिजिटल पहल की शुरुआत महापौर हरप्रीत कौर बबला और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार द्वारा की गई।
महापौर ने कहा कि यह प्लेटफ़ॉर्म चंडीगढ़ के पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उनके कामकाज को सुगम बनाएगा। स्ट्रीट वेंडर मोबाइल एप में मासिक वेंडिंग शुल्क (स्टेशनरी या मोबाइल), पंजीकरण शुल्क, नवीनीकरण शुल्क और चालान आदि का आसान भुगतान होगा। इसके अलावा इसमें सभी पुराने भुगतानों की जानकारी और रसीदों की डाउनलोड सुविधाभी मिलेगी। इसी प्रकार वेंडर सेल वेब पोर्टल विक्रेता-संबंधी सेवाओं का व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिमसें विक्रेता अपने अधिकार, शुल्क, और नियमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वे जान सकते हैं कि वे पंजीकृत हैं या नहीं। इसमें तयशुदा स्थानों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।