Chandigarh MC Politics: चंडीगढ़ की मेयर का प्रशासक को पत्र, कहा- 4 विपक्षी पार्षदों के खिलाफ लें एक्शन
Chandigarh MC Politics: चार विपक्षी पार्षदों में वरिष्ठ डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भी शामिल
Chandigarh MC Politics: चंडीगढ़ मेयर हरप्रीत कौर बबला ने नगर निगम के वरिष्ठ डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर समेत चार विपक्षी पार्षदों के खिलाफ अप्रत्याशित कदम उठाते हुए चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखा है। मेयर ने आरोप लगाया है कि इन चार पार्षदों ने 30 सितंबर 2025 को हुई नगर निगम की सामान्य बैठक में हंगामा, अनुशासनहीनता और हुल्लड़बाजी की।
मेयर बबला ने कहा कि इन चार पार्षदों प्रेम लता (AAP), जसबीर सिंह बंटी (कांग्रेस), तरुणा मेहता (कांग्रेस), सचिन गालाव (कांग्रेस) का आचरण अपमानजनक था और यह बैठक की गरिमा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का पूर्व नियोजित प्रयास था।
बैठक में उनके द्वारा उठाए गए हंगामे ने कई घंटे तक विकासात्मक एजेंडों पर चर्चा को बाधित किया, जो चंडीगढ़ के नागरिकों के कल्याण के लिए तय किए गए थे। मेयर ने बताया कि चारों पार्षदों ने सत्र की आधिकारिक मिनट्स की प्रतियां फाड़कर मेयर की डेस्क और हाउस में फेंक दीं, जो कि निगम के कार्यालय और लोकतांत्रिक संस्था का अपमान है।
जब मेयर ने चारों पार्षदों को निलंबित किया और व्यवस्था बहाल करने के लिए मार्शल बुलाए, तो उन्होंने सक्रिय प्रतिरोध और हंगामा जारी रखा, जिसमें धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान वरिष्ठ डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने हाउस के वेल में अलग बैठक बुलाकर खुद को मेयर घोषित करने की कोशिश की, जिससे लोकतांत्रिक प्रणाली और निगम की गरिमा का मज़ाक उड़ाया गया।
मेयर बबला ने कहा कि इस कृत्य ने निगम की प्रतिष्ठा और शहरवासियों के लोकतंत्र में विश्वास को गंभीर रूप से झकझोर दिया है। उन्होंने प्रशासक से कड़ी और तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि नगर निगम की बैठक में हुल्लड़बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता का विश्वास पुनः स्थापित हो।