मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh Mayor Election : कांग्रेस-आप गठबंधन के जसवीर बंटी बने सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर बनीं कांग्रेस की तरुणा मेहता

Chandigarh Mayor Election : कांग्रेस-आप गठबंधन के जसवीर बंटी बने सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर बनीं कांग्रेस की तरुणा मेहता
Advertisement

चंडीगढ़, 30 जनवरी, हप्र

Chandigarh Mayor Election : तीन पार्षदों द्वारा कथित 'क्रॉस-वोटिंग' के बाद भाजपा की हरप्रीत कौर बबला चंडीगढ़ की नई मेयर चुनी गईं। बबला को 19 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार प्रेम लता को 17 वोट मिले। आम आदमी पार्टी या कांग्रेस के पार्षदों ने बीजेपी के लिए क्रास वोट किया।

Advertisement

वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस आप गठबंधन के उम्मीदवार जसवीर बंटी ने भाजपा उम्मीदवार विमला दुबे को दो वोटो के अंतर से हराकर जीत हासिल की। बीजेपी को 17 वोट मिले जबकि कांग्रेस गठबंधन ने 19 वोटों से जीत हासिल की। इसके अलावा डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस आप गठबंधन की प्रत्याशी तरुण मेहता ने 19 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि भाजपा प्रत्याशी लखबीर सिंह बिल्लू को 17 वोट पड़े।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा अपनी जीत का जश्न मना रही है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की वरिष्ठ महिला पार्षद गुरबक्श रावत ने अपना पक्ष बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया है। विज्ञापन 35 सदस्यीय सदन में आप-कांग्रेस गठबंधन के पास 19 पार्षद हैं - आप के 13 और कांग्रेस के छह, जबकि भाजपा के पास 16 वोट हैं।

एक साल पुराने गठबंधन को पदेन सदस्य और अपने सांसद मनीष तिवारी के एक वोट पर भी भरोसा था, जिससे उसके कुल वोट 20 हो गए। भाजपा बहुमत के लिए 19 वोटों का आंकड़ा हासिल करने के लिए क्रॉस-वोटिंग या दलबदल पर निर्भर थी। बता दें कि सुबह 11 बजे गुप्त मतदान के जरिए मतदान शुरू हुआ था।

Advertisement
Tags :
Chandigarh Election 2025Chandigarh Mayor ChunavChandigarh Mayor ElectionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHarpreet Kaur BablaHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments