मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी ने सजाया कवि दरबार

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी (हप्र) चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) ने हरियाणा पंचायत भवन में बसंत बहार कविता की फुहार शीर्षक से एक कविता पाठ सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएलएस की अध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने की। प्रसिद्ध...
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी के साहित्यिक समारोह के मौके पर उपस्थित कवि। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी (हप्र)

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) ने हरियाणा पंचायत भवन में बसंत बहार कविता की फुहार शीर्षक से एक कविता पाठ सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएलएस की अध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने की। प्रसिद्ध कवियों और उभरती प्रतिभाओं ने वसंत के मौसम को परिभाषित करने वाली नवीनीकरण और रचनात्मकता की भावना का जश्न मनाते हुए, अपनी भाव-विभोर करने वाली रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा- कवि और बसंत दोनों ही दुनिया के सौंदर्यकार हैं - एक अंदरूनी दुनिया को खूबसूरत रंगों में रंगता है और दूसरा बाहरी दुनिया को।

Advertisement

कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली से 18 कवियों का गुलदस्ता पेश किया गया । इस मौके पर उपस्थित कवियों में धीरजा शर्मा, विनय बंसल, अलका कांसरा, रजनी पाठक, निशांत श्रीवास्तव, नीलम नारंग, अन्नूरानी शर्मा, सरिता मलिक और हरप्रीत कौर बवेजा ने बसंत विषय पर हिंदी में; लिली स्वर्ण, महक वरुण, सुनयना जैन, उर्वी शर्मा, देवियानी सिंह, स्टैफी भटीजा, रूबी मोहन ने अंग्रेजी में, गुरदीप गुल ने उर्दू और सुनीत मदान ने पंजाबी में अपनी प्रभावशाली रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन हरप्रीत कौर बवेजा और सरिता मलिक ने किया।

Advertisement
Show comments