Chandigarh Lit Fest साहित्य और कला का संगम 21 से 23 तक
Chandigarh Lit Fest तीन दिवसीय चंडीगढ़ साहित्योत्सव (लिट फेस्ट ) आगामी 21 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। 21 नवंबर की शाम रानी लक्ष्मी बाई भवन, सेक्टर 38 में प्रसिद्ध कलाकार भुवन शर्मा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुति 'साज़ औ...
Advertisement
Chandigarh Lit Fest तीन दिवसीय चंडीगढ़ साहित्योत्सव (लिट फेस्ट ) आगामी 21 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। 21 नवंबर की शाम रानी लक्ष्मी बाई भवन, सेक्टर 38 में प्रसिद्ध कलाकार भुवन शर्मा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुति 'साज़ औ आवाज़' से इसका आगाज होगा। साहित्यिक चर्चाएं 22-23 नवंबर को लेक क्लब में होंगी। महोत्सव का समापन सीएलएफ लिटराटी अवॉर्ड समारोह के साथ होगा।
इस संबंध में शनिवार को चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की चेयरपर्सन एवं उत्सव निदेशक डॉ. सुमिता मिश्रा (आईएएस) ने पत्रकारों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'शब्दों के भीतर दुनिया' थीम के तहत आयोजित होने वाले इस साहित्योत्सव में अनेक जाने-माने कवि, लेखक, विज्ञापन गुरु भाग लेंगे।
Advertisement
विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जहां पुस्तकों का विमोचन होगा, वहीं तीन श्रेणियों के तहत किताबों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन श्रेणियों में फिक्सन एवं नॉन फिक्सन रचनाएं शामिल हैं। इस साहित्योत्सव के तहत एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़, अभिनेत्री -कवि संध्या मृदुल, पुलिस अधिकारी व लेखक अमित लोढ़ा सहित अनेक हस्तियों संग अलग-अलग सत्र होंगे।
Advertisement
