मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ हारमोनिका क्लब के वार्षिक समारोह में गायन-वादन का अनूठा संगम

लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों को माउथ ऑर्गन (हार्मोनिका), बांसुरी और सैक्सोफोन पर चंडीगढ़ एवं देश के अन्य भागों से आए उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा गीत सुनवाए गए। कार्यक्रम की विशेषता रही जहां महिलाओं ने माउथ ऑर्गन के वादन के साथ गीतों के...
चंडीगढ़ हारमोनिका क्लब के 7वें वार्षिक समारोह में उपस्थित कलाकार। -हप्र
Advertisement

लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों को माउथ ऑर्गन (हार्मोनिका), बांसुरी और सैक्सोफोन पर चंडीगढ़ एवं देश के अन्य भागों से आए उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा गीत सुनवाए गए। कार्यक्रम की विशेषता रही जहां महिलाओं ने माउथ ऑर्गन के वादन के साथ गीतों के गायन में भी अपना लोहा मनवाया।

दो दिवसीय आयोजन में 13 वर्ष से लेकर 80 वर्ष की आयु के 50 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हारमोनिका जगत की प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थी। नंदू बेलवेलकर (पुणे) ने ‘ सुहानी रात ढल चुकी ‘ गीत हॉर्मोनिका पर पेश किया, जगजीत सिंह ईशर, आई एफ एस, पूर्व वन संरक्षक (जम्मू) ने ‘फैली हुई है सपनों की’ गीत बजाया वहीं राजेश ने ‘मूंगड़ा’ गीत पेश किया। कोल इंडिया संगरोली के वैज्ञानिक अधिकारी अजय विज जो मध्यप्रदेश से आये थे, ने ‘महलों का राजा’ और अन्य मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

Advertisement

चंडीगढ़ हॉर्मोनिका क्लब के अध्यक्ष शक्ति कोहली ने पुणे के नंदू बेलवलकर के साथ ‘दिल लगा के हम ये समझे’ माउथ ऑर्गन पर सुनाया। चंडीगढ़ के पूर्व सीएमओ, डॉ. राजू धीर ने अलबेली नार गाया। कुरुक्षेत्र से रेडियो ब्रॉडकास्टर महेश शर्मा ने मंच संचालन के साथ गीत ‘नीले नीले अम्बर पर चांद जब छाए’ गीत भी गाया।

इस अवसर पर डॉक्टर दूरदर्शी सिंह, सुचेता कोहली, बैंक अधिकारी शिवानी कपिल, प्रोफेसर ऐश्वर्या, कर्नल कंग, जाने माने एडवोकेट, सैन्य और वायु सेना अधिकारी और उन के परिवार, व्यवसायी तथा सिविल अधिकारी शामिल थे।

Advertisement
Show comments