चंडीगढ़-गुरुग्राम वंदे भारत ट्रेन को मोहाली तक बढ़ाया जाए : डिप्टी मेयर
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि चंडीगढ़ से गुरुग्राम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को मोहाली...
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि चंडीगढ़ से गुरुग्राम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को मोहाली तक विस्तारित किया जाए।
बेदी ने कहा कि मोहाली, खरड़ और ज़ीरकपुर क्षेत्रों से हर दिन बड़ी संख्या में युवा और अन्य लोग रोजगार, पढ़ाई और कारोबार के लिए गुरुग्राम जाते हैं। गुरुग्राम उत्तर भारत का बड़ा औद्योगिक केंद्र बन चुका है और मोहाली की इंडस्ट्री का भी उससे गहरा संबंध है। ऐसे में दोनों शहरों के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी लोगों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी।
उन्होंने बताया कि मोहाली के साथ लगे खरड़ और ज़ीरकपुर की आबादी को मिलाकर कुल संख्या 15 लाख से अधिक हो जाती है, जो चंडीगढ़ की जनसंख्या से भी ज़्यादा है। यह क्षेत्र अब एक बड़े शहरी क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है, इसलिए परिवहन सुविधाओं का विस्तार बेहद ज़रूरी है।
डिप्टी मेयर ने कहा कि यदि वंदे भारत ट्रेन को मोहाली तक बढ़ाया जाता है तो युवाओं को रोजगार के अवसरों तक आसानी से पहुंच मिलेगी। साथ ही एनआरआई समुदाय को भी राहत होगी।
बेदी ने सुझाव दिया कि इस ट्रेन को मोहाली, जो साहिबजादों के नाम पर बसा शहर है, को समर्पित किया जाए। यह न केवल जनता के लिए सुविधा होगी बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक सम्मान का प्रतीक भी बनेगा।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के विधायकों और सांसदों से भी अपील की कि वे इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने रखें और मोहाली के लोगों के लिए इस महत्वपूर्ण सुविधा को सुनिश्चित करने में सहयोग करें।