Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh: फूड कॉर्पोरेशन विभाग में ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ फेडरेशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Food Corporation Department Chandigarh: फूड कॉर्पोरेशन विभाग (एफसीआई) में ठेकेदार की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। यूटी चंडीगढ़ एसएस फेडरेशन के अध्यक्ष रणजीत मिश्रा ने ठेकेदार पर विभाग को गलत सूचनाएं देकर गुमराह करने और...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Food Corporation Department Chandigarh: फूड कॉर्पोरेशन विभाग (एफसीआई) में ठेकेदार की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। यूटी चंडीगढ़ एसएस फेडरेशन के अध्यक्ष रणजीत मिश्रा ने ठेकेदार पर विभाग को गलत सूचनाएं देकर गुमराह करने और कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग की चुप्पी इस पूरे मामले में मिलीभगत का संकेत देती है।

मिश्रा ने कहा कि त्यौहारों के समय, जब आम आदमी अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने की तैयारी करता है, ठेकेदार कर्मचारियों को बेरोजगार कर देता है। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा “यह समय जब घरों में दीये जलने चाहिए, कई कर्मचारियों के घरों में अंधेरा छा जाता है।” उनके अनुसार, कई परिवार अपने पालक सदस्यों के लौटने की राह देखते रह जाते हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।

Advertisement

उन्होंने विभाग और ठेकेदार, दोनों को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो फेडरेशन बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में यूटी चंडीगढ़ एसएस फेडरेशन एफसीआई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेगी।

Advertisement

Advertisement
×