Chandigarh Double Murder एक रात, दो कत्ल : तेजधार हथियारों से हमले, दोनों मामलों में आरोपी फरार
चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
सिटी ब्यूटीफुल में सोमवार रात हिंसा का डरावना चेहरा सामने आया, जब अलग-अलग इलाकों में दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों मामलों में तेजधार हथियारों का इस्तेमाल हुआ और हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रामदरबार में हमला, युवक की मौत
रामदरबार में देर रात सेक्टर-25 के रमन चड्ढा और उसके साथी तुषार पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों को घायलावस्था में GMCH-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां रमन की मौत हो गई, जबकि तुषार की हालत गंभीर है।
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ हो रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
मलोया में 19 वर्षीय युवक की हत्या
दूसरी घटना मलोया-मोहाली बॉर्डर पर हुई, जहां झामपुर निवासी 19 वर्षीय देवा की चाकू और ईंटों से हमला कर हत्या कर दी गई। वह स्कूटी की मरम्मत कराने गया था, तभी चार युवकों और एक महिला ने घेरकर हमला कर दिया। साथ मौजूद विनय और आकाश भी घायल हुए हैं, जिन्हें GMCH-16 में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, देवा का आरोपियों के साथ 6 जुलाई को झगड़ा हुआ था, जो बाद में जानलेवा रंजिश में बदल गया। कल्लू, रामा और पम्मी को नामजद आरोपी बनाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।