Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh Crime : चंडीगढ़ में लिव-इन पार्टनर की हत्या का मामला सुलझा, मुख्य आरोपी शंकर महाली गिरफ्तार

महिला के शव पर थे गंभीर चोटों के निशान, रिश्तेदार ने बताया- ‘शंकर ने पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी’
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Chandigarh News : चंडीगढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी शंकर महाली को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सेक्टर-34 थाना, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और बुरैल पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

25 जून 2025 को चंडीगढ़ पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांव बुरैल के मकान नंबर 979 की दूसरी मंजिल पर एक महिला बेहोश पड़ी है। सूचना मिलते ही एसआई गुरजीवन और टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर महिला को अचेत अवस्था में पाया गया। एफएसएल और एमएफटी टीमों को बुलाकर मौके का निरीक्षण करवाया गया। महिला को तुरंत जीएमसीएच-32 पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिश्तेदार का आरोप: पहले भी दी थी धमकी

मृतका की चचेरी बहन सुषमा ने पुलिस को बताया कि मृतका कुलवंती अपने 6 साल की बेटी के साथ बुरैल स्थित मकान में शंकर महाली के साथ किराए पर रहती थी। वह पिछले कई वर्षों से शंकर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। सुषमा के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और शंकर पहले भी कुलवंती को जान से मारने की धमकी दे चुका था।

सुषमा ने बताया कि 25 जून को जब वह शाम करीब 5:30 बजे कुलवंती से मिलने पहुंची, तो उसे फर्श पर खून से लथपथ पड़ा पाया। शरीर पर कई चोटों के निशान थे। पड़ोसियों से पता चला कि कुछ देर पहले शंकर और कुलवंती के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था और इसके बाद शंकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-34 के एसएचओ इंस्पेक्टर सतिंदर की अगुआई में टीम ने जांच तेज की। मंगलवार को पुलिस ने शंकर महाली (35 वर्ष), निवासी मकान नंबर 979 गांव बुरैल, चंडीगढ़ (स्थायी पता- भाटपाड़ा टी गार्डन, जिला अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज है। उसे आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि पूछताछ में हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर (आईपीएस), एसपी सिटी केएम प्रियंका और एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह के निर्देशन में मिली। मामले की जांच जारी है।

Advertisement
×