चंडीगढ़ कांग्रेस ने पुलवामा शहीदों के परिवारों को दिया आर्थिक सहयोग
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों की सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की और चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन लेफ्टिनेंट कर्नल नवजोत सिंह ठिंड...
Advertisement
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों की सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की और चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन लेफ्टिनेंट कर्नल नवजोत सिंह ठिंड (सेवानिवृत्त) ने पुलवामा के दो शहीदों - शहीद जैमल सिंह और शहीद कुलविंदर सिंह के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के चेक सौंपे। इस अवसर लक्की ने कहा, ‘हमारे शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज का यह छोटा-सा योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं है, बल्कि यह हमारे उस वादे का पुन: स्मरण है कि हम हमेशा अपने वीर सपूतों के परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।’ ले. कर्नल नवजोत सिंह ठिंड (सेवानिवृत्त) ने भी शहीद परिवारों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
Advertisement
Advertisement