चंडीगढ़ कांग्रेस ने भी किया राजीव गांधी को याद
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती राजीव गांधी कांग्रेस भवन, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन व राष्ट्र के प्रति योगदानों को याद किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राजीव गांधी को नमन किया। इस कार्यक्रम में राजीव मोदगिल, अच्छेलाल गौड़, परवेज खान, राज नागपाल, राजदीप सिद्धू, अजय जोशी, दिलावर सिंह, धर्मवीर, अजय, वीरेंद्र राय, मुकेश चौधरी, मुकेश राय, रमेश कुमार गुप्ता, गुरदर्शन सिंह, सोनिया जायसवाल, सुभाष पाल वासुदेवन, राहुल, आनंद स्वरूप वालिया, विक्टर सिद्धू, आकाशदीप, गुरचरन सिंह, मेघा कल्याण, कुलजीत कौर, कुलदीप, नरेश, ममता, सोनिया गुरचरन, बीएन तिवारी, कुलविंदर कौर, सरबजीत कौर, रानो देवी के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।