चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव सोसायटियों ने उठाई लीज़ होल्ड को फ्री होल्ड करने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल से मिले पदाधिकारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 फरवरी (हप्र)
पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ में को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के निवासियों और पदाधिकारियों से मुलाकात की, जिन्होंने भाजपा सरकार की वादा खिलाफी और चंडीगढ़ प्रशासन के रवैय्ये प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। निवासियों ने को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के प्रबंधन को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से सहकारी विभाग या नगर निगम में स्थानांतरित करने की वकालत की। आरसीएस एन्कलेव, सेक्टर-49 के निवासियों की मुख्य शिकायत लीज होल्ड संपत्तियों को फ्री होल्ड में ट्रांसफर न किया जाना था। लोगों का कहना था कि वो लोग लंबे समय से इस इंतज़ार में हैं कि भाजपा अपने इस वादे को पूरा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब उनकी उम्मीद कांग्रेस और पवन कुमार बंसल से है, जिनके कार्यकाल में इन ज़मीनों की ट्रांसफर हुई, और अब इन्हें लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड भी वो ही करवा सकते हैं। निवासियों ने इस ट्रांसफर पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी मोहाली और पंचकूला की तुलना में बहुत ज़्यादा होने पर भी चिंता व्यक्त की ।
निवासियों की चिंताओं के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने को-ऑपरेटिव सोसायटियों के लिए प्रशासनिक परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि हाउसिंग बोर्ड को विशेष रूप से भूमि आवंटन को संभालना चाहिए, जबकि आवश्यकता-आधारित परिवर्तन, रूपांतरण शुल्क, लीज होल्ड से फ्री होल्ड रूपांतरण और रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण मामले प्रशासन या सहकारी विभाग को सौंपे जाने चाहिए।

