मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh Class 11 Admission ऑनलाइन दाखिले शुरू, 6 जून तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 20 मई Chandigarh Class 11 Admission  शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन प्रारंभ कर दी गई है। दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस 21 मई से...
प्रतीकात्मक चित्र

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 20 मई

Chandigarh Class 11 Admission  शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन प्रारंभ कर दी गई है। दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस 21 मई से विभाग की वेबसाइट www.chdeducation.gov.in पर उपलब्ध है, वहीं ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जून 2025 निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है, जो नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अदा किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 20 तक स्कूल और स्ट्रीम विकल्प भरने होंगे। छात्रों की मेरिट के आधार पर विकल्प भरने की न्यूनतम संख्या तय की गई है।

ये हैं विकल्प

सीट आरक्षण

तकनीकी सहायता और हेल्पडेस्क

ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हेल्प डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं।

तकनीकी सहायता के लिए छात्र NIELIT सेंटर, सेक्टर 30 में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 01881257061 / 0172-2650121 पर कॉल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम (Session 2025-26)

Tags :
Admission FeeCentralized AdmissionChandigarh Class 11 AdmissionChandigarh Education DepartmentCHD Edu PortalClass XI CounselingGovernment School AdmissionMerit List Class 11Online Admission ProcessReserved Category CertificateSchool Allotment ChandigarhXI Class Admission 2025ऑनलाइन एडमिशनकक्षा 11 काउंसलिंगकक्षा 11 प्रवेश प्रक्रियाचंडीगढ़ एडमिशन 2025चंडीगढ़ स्कूल दाखिलादाखिला फीसप्रवेश तिथिमेरिट लिस्टरिजर्वेशन प्रमाण पत्रशिक्षा विभाग चंडीगढ़सरकारी स्कूल दाखिलास्कूल आवंटन