Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh Class 11 Admission ऑनलाइन दाखिले शुरू, 6 जून तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 20 मई Chandigarh Class 11 Admission  शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन प्रारंभ कर दी गई है। दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस 21 मई से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 20 मई

Chandigarh Class 11 Admission  शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन प्रारंभ कर दी गई है। दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस 21 मई से विभाग की वेबसाइट www.chdeducation.gov.in पर उपलब्ध है, वहीं ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जून 2025 निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है, जो नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अदा किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 20 तक स्कूल और स्ट्रीम विकल्प भरने होंगे। छात्रों की मेरिट के आधार पर विकल्प भरने की न्यूनतम संख्या तय की गई है।

ये हैं विकल्प

  • 90% और उससे अधिक अंक : कम से कम 10 विकल्प भरना अनिवार्य
  • 80%-90% अंक : कम से कम 15 विकल्प
  • 60%-80% अंक : कम से कम 20 विकल्प
  • 60% से कम अंक : कम से कम 25 विकल्प अनिवार्य
  • यदि कोई छात्र निर्धारित विकल्प संख्या नहीं भरता है तो उसका रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सीट आरक्षण

  • 85% सीटें यूटी चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से पास हुए छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
  • 15% सीटें चंडीगढ़ के निजी स्कूलों, अन्य राज्यों या अन्य बोर्डों से पास छात्रों के लिए हैं।

तकनीकी सहायता और हेल्पडेस्क

ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हेल्प डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं।

तकनीकी सहायता के लिए छात्र NIELIT सेंटर, सेक्टर 30 में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 01881257061 / 0172-2650121 पर कॉल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले खाता बनाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा।
  • दाखिला शुल्क भुगतान से पहले ट्रांजेक्शन आईडी अवश्य नोट करें।

    CBSE के अलावा अन्य बोर्ड से पास छात्रों को 10वीं की अंकतालिका की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

  • आरक्षित वर्ग (SC/स्पोर्ट्स/दिव्यांग/डिफेंस आदि) के छात्रों को प्रासंगिक प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी, तभी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम (Session 2025-26)

  • प्रॉस्पेक्टस जारी : 20 मई 2025
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज अपलोड :  21 मई से 6 जून 2025 तक
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी : 12 जून 2025
  • मेरिट लिस्ट में आपत्ति (यदि कोई त्रुटि हो) : 12 और 13 जून 2025
  • आपत्तियों का समाधान : 16 जून 2025
  • स्कूल और स्ट्रीम का आवंटन : 20 जून 2025
  • ऑनलाइन दाख़िला शुल्क जमा : 20 से 27 जून 2025
  • दस्तावेज़ सत्यापन (स्कूल में) : 28 और 30 जून 2025
  • कक्षाएं शुरू: 1 जुलाई 2025
Advertisement
×