चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा का दिल्ली तबादला
चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा का तबादला हो गया है। अब उन्हें दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है, जबकि चंडीगढ़ प्रशासन के लिए नये चीफ सेक्रेटरी के नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है।रविवार को अचानक हुए तबादले...
Advertisement
चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा का तबादला हो गया है। अब उन्हें दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है, जबकि चंडीगढ़ प्रशासन के लिए नये चीफ सेक्रेटरी के नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है।रविवार को अचानक हुए तबादले के आदेश से प्रशासन के अधिकारियों में इस पर खूब चर्चा हो रही है। पिछले साल जनवरी माह में राजीव वर्मा को चंडीगढ़ प्रशासन में सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था उसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें चंडीगढ़ का पहला चीफ सेक्रेटरी बनाया था। ऐसे में राजीव वर्मा चंडीगढ़ के पहले चीफ सेक्रेटरी है। अगले साल उन्होंने रिटायर होना है। चंडीगढ़ से दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाने को उनका प्रमोशन माना जा रहा है।
राजीव को जनवरी 2024 में चीफ सेक्रेट्री का यह पद सौंपा गया था। इससे पहले, वह पुडूचेरी में मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
Advertisement
Advertisement