मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ कार्निवल डे-2 : कला और संगीत का शानदार संगम

द ट्रिब्यून रहा मीडिया स्पॉन्सर
Advertisement

लेजर वैली सेक्टर दस में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2025 का दूसरा दिन रंग, रोशनियों और उत्साह से भरा रहा। सुबह से ही परिवारों और युवाओं की भीड़ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, आर्ट वर्कशॉप, क्राफ्ट डिस्प्ले और फूड कोर्ट की ओर उमड़ पड़ी। द ट्रिब्यून इस आयोजन का मीडिया स्पॉन्सर है।

visiters at Chandigarh carnival at leisure valley Sector-10 in Chandigarh on Saturday. Tribune photo: Vicky

गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में लगी विशेष प्रदर्शनी ‘मिस्टिकल कॉन्फ्लुएंस’ दिनभर चर्चा में रही। जांग ही मुन और देवेंद्र शुक्ला की कलाकृतियों ने आगंतुकों को कला, प्रकृति और भावनाओं के अनोखे मेल से रूबरू कराया। शाम ढलते ही कार्निवल का माहौल और भी जीवंत हो गया।

Advertisement

मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। उन्होंने ‘गल्लां गोरियां’, ‘ओए होए’, ‘यारा ओ दिलदारा’ जैसे लोकप्रिय गीतों से उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनका लाइव प्रदर्शन दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण बना। कार्यक्रम में सचिव पर्सोनल एंड एस्टेब्लिशमेंट स्वप्निल एम. नाइक , स्पेशनल कमिश्नर एमसी प्रदीप कुमार और डायरेक्टर टूरिज्म राधिक सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्निवल का समापन 16 नवंबर को गायक अभिजीत भट्टाचार्य के लाइव कॉन्सर्ट के साथ होगा।

 

Advertisement
Show comments