चंडीगढ़ भाजपा आज मनायेगी प्रधानमंत्री का जन्मदिन
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन और महात्मा गांधी की जयंती को समर्पित सेवा पखवाड़े के लिए तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे देश में किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय कमलम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का मूल भाव ‘सेवा ही संगठन’ है। इस अवधि में भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर सेवा, सहयोग और समर्पण का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों के माध्यम से उनके जीवन मूल्यों को समाज तक पहुँचाएँगे। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और पोषण जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, डिजिटल साक्षरता और दिव्यांग व जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक कार्यक्रम में संकल्प भी कराया जाएगा ताकि जनता राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ सके। इस मौके प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, महामंत्री संजीव राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश पांचाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा की महामंत्री प्रिया पासवान और प्रदेश मीडिया इंचार्ज रवि रावत उपस्थित रहे।