कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन सख्त, 15 दिन में दें डिप्यूटेशन पर कर्मचारियों की कार्य रिपोर्ट
सभी विभागों को आदेश, हर साल अप्रैल में भेजनी होगी वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट
चंडीगढ़ प्रशासन ने प्रतिनियुक्ति (डिप्यूटेशन) पर कार्यरत कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर सख्ती दिखाई है। प्रशासन के कार्मिक विभाग ने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वे 15 दिनों के भीतर ऐसे कर्मचारियों की विस्तृत कार्य प्रदर्शन रिपोर्ट तैयार कर प्रशासक को भेजें।
पत्र में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने पाया है कि प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के काम की समीक्षा नियमित रूप से नहीं हो रही, जबकि इनका मूल्यांकन जरूरी है ताकि प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक विभाग को इस वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट तैयार कर 15 दिनों में संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक को भेजनी होगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि हर वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) की वार्षिक कार्यप्रदर्शन रिपोर्ट आगामी अप्रैल माह में प्रशासक को सौंपनी अनिवार्य होगी।
कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और संस्थानों के प्रमुखों से कहा है कि वे अपने अधीन कार्यरत प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के मूल्यांकन को प्राथमिकता से पूरा करें।