मोहाली, 17 अप्रैल (निस)
गर्मियों में पानी की बढ़ती खपत को देखते हुए वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग ने मोहाली शहर में पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार से पानी की बर्बादी करने वालों का चालान काटा जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें नागरिकों से पानी की बचत करने की अपील की गई है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई उपभोक्ता तीन बार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका जल कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही उसे 5000 का जुर्माना भरना होगा और दोबारा कनेक्शन लेने के लिए एफिडेविट देना पड़ेगा। कनेक्शन बहाल करने का अंतिम निर्णय कार्यकारी इंजीनियर के हाथ में होगा।
मोहाली में पानी की आपूर्ति मुख्य रूप से वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग द्वारा की जाती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में गमाडा की सप्लाई भी है।
विभाग के मंडल-2 के कार्यकारी अभियंता माइकल ने बताया कि शुक्रवार से यह अभियान शुरू किया जाएगा। पहली बार उल्लंघन पर 1000, दूसरी बार 2000 और तीसरी बार 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा, साथ ही पानी का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि सप्लाई के पानी से कार धोने जैसी गतिविधियों के कारण प्रेशर काफी कम हो जाता है, जिससे ऊपरी मंजिलों पर पानी नहीं पहुंच पाता। ऐसे मामलों में विभाग अब सख्त कार्रवाई करेगा, ताकि सभी लोगों को उचित मात्रा में पानी मिल सके। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुविधा के साथ-साथ दूसरों की परेशानी का भी ध्यान रखें।