जनरल कैटेगरी कमीशन का चेयरमैन किया जाए नियुक्त : बेदी
मोहाली, 24 मई (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर जनरल कैटेगरी कमीशन के लिए नए चेयरमैन की तुरंत नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि जिस तरह अन्य समुदायों के लिए अलग-अलग वेलफेयर बोर्ड और कॉर्पोरेशनों का गठन किया जाता है और उनके चेयरमैन व डायरेक्टर नियुक्त किए जाते हैं, उसी तरह जनरल वर्ग की भी अनेक समस्याएं हैं, जिनकी सुनवाई के लिए चेयरमैन और मेंबर्स की नियुक्ति आवश्यक है। बेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 29 दिसंबर 2021 को पंजाब स्टेट कमीशन फॉर जनरल कैटेगरी की स्थापना की गई थी, जिसका चेयरमैन डॉ. नवजोत सिंह दाहिया को लगाया गया था लेकिन विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद कमीशन की गतिविधि रुक गई और नई सरकार के आने के बाद तीन साल बीत चुके हैं, फिर भी आज तक कोई चेयरमैन या मेंबर नियुक्त नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जनरल वर्ग की समस्याएं चाहे वे विद्यार्थियों से संबंधित हों या सीनियर सिटीज़न्स से, उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही। ‘यदि चेयरमैन तुरंत नियुक्त नहीं किया गया, तो यह वर्ग अनसुना ही रह जाएगा। ‘ उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने 2021 में यह कमीशन बनाया था, लेकिन 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार के आने के बाद यह केवल कागज़ी बन कर रह गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, चन्नी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री वज़ीफ़ा योजना’ भी हालातों की भेंट चढ़ गई। जिसके लिए 2022-23 के बजट में 30 करोड़ रुपए रखे गए थे, पर 2023-24 में कोई राशि नहीं रखी गई और यह योजना चुपचाप रद्द कर दी गई।