Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीजीसी यूनिवर्सिटी ने मुक्केबाज़ नूपुर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

विश्व विजेता खिलाड़ी की नियुक्ति से नयी पीढ़ी होगी प्रेरित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीजीसी यूनिवर्सिटी में मुक्केबाज नूपुर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करते हुए चांसलर रशपाल धालीवाल। -
Advertisement
सीजीसी यूनिवर्सिटी मोहाली ने शनिवार को भारत की उभरती महिला मुक्केबाज नूपुर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। यह अवसर विश्वविद्यालय और खेल जगत दोनों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। नूपुर, महान मुक्केबाज कैप्टन हवा सिंह की पोती हैं और हाल ही में 2025 महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ा चुकी हैं।

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में छात्रों, फैकल्टी और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस क्षण को और खास बना दिया। नूपुर की उपलब्धि ने यह संदेश दिया कि सीजीसी यूनिवर्सिटी साहस, अनुशासन और उत्कृष्टता जैसे मूल्यों को अपने विद्यार्थियों में गहराई से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

छात्रों को संबोधित करते हुए नूपुर ने अपने संघर्षपूर्ण सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि कठिन प्रशिक्षण, आत्मविश्वास और निरंतर समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उनका संदेश साफ था कि सच्ची महानता विशेषाधिकार से नहीं, बल्कि मेहनत और साहस से मिलती है।

इस अवसर पर संस्थापक चांसलर रश्पाल सिंह धालीवाल ने कहा कि हम ऐसे व्यक्तित्वों का सम्मान करते हैं जो समाज को प्रेरणा देते हैं। नूपुर साहस और समर्पण की जीवंत मिसाल हैं। उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाकर हम अपने विद्यार्थियों को नेतृत्व और उत्कृष्टता की राह पर ले जाने का संकल्प दोहराते हैं।

प्रबंध निदेशक अर्श धालीवाल ने कहा कि नूपुर सिर्फ रिंग की चैंपियन नहीं हैं, बल्कि हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी कहानी विद्यार्थियों को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने की ऊर्जा देगी। यह साझेदारी केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का साझा विज़न है। इस मौके पर भारत की अन्य महिला मुक्केबाज़ों की उपलब्धियों का भी सम्मान किया गया। जैस्मिन लाम्बोरिया (स्वर्ण, 57 किग्रा), मीनाक्षी हुड्डा (स्वर्ण, 48 किग्रा) और पूजा रानी (कांस्य, 80 किग्रा) की जीत ने देश के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ा।

सीजीसी यूनिवर्सिटी का यह निर्णय साबित करता है कि यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षाओं को पंख देने और सफलता की नई परिभाषा गढ़ने वाला मंच है।

निस

Advertisement
×