ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CGC Landran छात्रों को मिलेगा व्यावसायिक अनुभव का नया मंच

सीजीसी लांडरां में एडवांस्ड ट्रेनिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ
सीजीसी लांडरां में उद्घाटन समारोह के दौरान केक काटते प्रबंधक और अतिथि। -निस
Advertisement
मोहाली, 18 अप्रैल (निस)

CGC Landran चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (सीजीसी) लांडरां ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए एडवांस्ड ट्रेनिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस आधुनिक डाइनिंग स्पेस का शुभारंभ सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने किया। इस मौके पर देशभर से कई नामी शेफ जैसे इज्ज़त हुसैन, संजीव वर्मा, विनोद सिधू, विशाल हांडा और नीलू कौर मौजूद रहे।

Advertisement

धालीवाल ने कहा कि यह रेस्टोरेंट छात्रों को इंडस्ट्री जैसे माहौल में काम करने का मौका देगा, जिससे वे न सिर्फ पाक कौशल में दक्ष होंगे, बल्कि ग्राहक सेवा और बिज़नेस मैनेजमेंट में भी निपुण बनेंगे।

उद्घाटन समारोह में छात्रों द्वारा तैयार किए गए विशेष व्यंजन और पेय पदार्थों की खूब सराहना की गई। डॉ. विमल कुमार, डायरेक्टर-प्रिंसिपल ने कहा कि यह रेस्टोरेंट छात्रों के लिए एक रियल वर्ल्ड लैब की तरह होगा, जहां उन्हें सीखने और प्रयोग करने की पूरी आज़ादी मिलेगी। इससे नवाचार आधारित शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

 

 

Advertisement