रैंकिंग में सीजीसी लांडरां को एक्सीलेंस मान्यता
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (सीजीसी), लांडरां ने शिक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज की है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 के 10वें संस्करण में सीजीसी लांडरां को एक्सीलेंस संस्थान की मान्यता प्राप्त हुई है। चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी), सीजीसी लांडरां ने इंजीनियरिंग श्रेणी में 101–150 रैंक बैंड तथा ओवरऑल श्रेणी में 151–200 रैंक बैंड में स्थान हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाला पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सेल्फ-फाइनेंस्ड कॉलेज है। वहीं, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी (सीसीपी) ने फार्मेसी कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर 69वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ बिजनेस स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीबीएसए) ने मैनेजमेंट श्रेणी में 101–125 रैंक बैंड, जबकि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (सीओई) ने इंजीनियरिंग श्रेणी में 151–200 रैंक बैंड में जगह बनाई। यह उपलब्धियाँ सीजीसी के विभिन्न विषयों में शिक्षा की निरंतर गुणवत्ता को रेखांकित करती हैं। सीजीसी लांडरां के प्रेजिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल और चेयरमैन सतनाम सिंह संधू ने इस उपलब्धि को विद्यार्थियों और उनके परिवारों के विश्वास का प्रमाण बताया। कैंपस डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) राजदीप सिंह ने कहा कि एनआईआरएफ की यह पहचान दर्शाती है कि सीजीसी विद्यार्थियों को गहन ज्ञान, व्यापक एक्सपोज़र, प्रैक्टिकल लर्निंग और नेतृत्व कौशल प्रदान करता है।