CGC Landra डॉ. गगनदीप जिंदल को आईएसटीई सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार
मोहाली, 3 जनवरी (निस)CGC Landra सीजीसी लांडरां के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप जिंदल को तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएसटीई सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड...
Advertisement
मोहाली, 3 जनवरी (निस)CGC Landra सीजीसी लांडरां के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप जिंदल को तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएसटीई सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित समारोह में दिया गया।
CGC Landra समारोह में प्रमुख हस्तियों ने डॉ. जिंदल की सराहना की। सीजीसी लांडरां के निदेशक डॉ. पीएन ऋषिकेश ने इसे संस्थान के लिए गर्व बताते हुए कहा कि यह सफलता अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने का प्रमाण है।
Advertisement
Advertisement