सीजीसी झंजेड़ी ने ‘नेक्स्ट जेन नेक्सस 25-26’ के साथ नए बैच का किया स्वागत
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी) झंजेड़ी, मोहाली ने अपने वार्षिक इंडक्शन प्रोग्राम ‘नेक्स्ट जेन नेक्सस 25-26’ की शुरुआत की। यह एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य नए विद्यार्थियों को अकादमिक जीवन के लिए प्रेरित करना और उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक व प्रोफेशनल रूप से तैयार करना है। पहले दिन एक भव्य लाइव रेत कला प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सीजीसी ग्रुप की प्रेरणादायक यात्रा को खूबसूरती से दर्शाया गया। उद्घाटन सत्र में कैपजेमिनी इंजीनियरिंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुदत्ता कर ने बतौर मुख्य अतिथि अपने प्रेरणात्मक संबोधन में विद्यार्थियों को एक उज्ज्वल करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सीजीसी ग्रुप के चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए संस्थान की मर्यादाओं और मूल्यों के पालन की महत्ता को रेखांकित किया। वहीं, मैनेजिंग डायरेक्टर अर्श धालीवाल ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि सीजीसी न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बल्कि उत्कृष्ट प्लेसमेंट देने वाला संस्थान है।
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों व संस्थानों से विशेषज्ञ शामिल होंगे। इनमें अरविंद त्रिपाठी (एलेम्बिक फार्मा), सचिन शर्मा (एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक), जस्टिस विक्रम अग्रवाल (सिटिंग जज, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट), जस्टिस (रि.) रणजीत सिंह, मनरूप सिंह (एक्सपेरी), राजित सिक्का व सुशील खोसला (टीसीएस) सहित कई प्रमुख हस्तियां विद्यार्थियों से
संवाद करेंगी।