ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीजीसी को क्यूएस-आई गॉज की प्लेटिनम रेटिंग

मोहाली, 9 अप्रैल (निस) चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीजीसी) लांडरां, मोहाली ने क्यूएस-आई गॉज कॉलेज रेटिंग 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह संस्थान भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है जिसे इस प्रतिष्ठित रेटिंग प्रणाली में सर्वोच्च प्लेटिनम...
Advertisement

मोहाली, 9 अप्रैल (निस)

चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीजीसी) लांडरां, मोहाली ने क्यूएस-आई गॉज कॉलेज रेटिंग 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह संस्थान भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है जिसे इस प्रतिष्ठित रेटिंग प्रणाली में सर्वोच्च प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। कॉलेज ने सभी नौ मापदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल और प्रत्येक श्रेणी में प्लेटिनम रेटिंग हासिल की। क्यूएस-आई गॉज रेटिंग उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन उनके शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक दायित्वों के आधार पर करती है। सीजीसी लांडरां ने जिन मुख्य श्रेणियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए, वे हैं - टीचिंग एंड लर्निंग, फैकल्टी क्वालिटी, रोजगार की संभावना, डाइवर्सिटी और एक्सेसिबिलिटी, सुविधाएं, सोशल रिस्पांसिबिलिटी और गवर्नेंस स्ट्रक्चर। कॉलेज ने टीचिंग क्वालिटी, स्टूडेंट सैटिस्फैक्शन और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के प्रभावी उपयोग में भी पूरे अंक प्राप्त किए हैं। फैकल्टी संतुष्टि और शिक्षक रिटेंशन रेट में भी सीजीसी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, संस्थान की रोजगार दर बेहद प्रभावशाली है। सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू और प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि यह सम्मान ढाई दशकों से शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का परिणाम है।

Advertisement

Advertisement