सीजीसी ने तुर्की, अज़रबेजान के विश्वविद्यालयों से तोड़े संबंध
मोहाली, 31 मई (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी), झंजेड़ी ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तुर्की और अजरबेजान के विश्वविद्यालयों के साथ अपने सभी शैक्षणिक संबंधों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की है। यह कदम उन दोनों देशों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में दिए गए सार्वजनिक समर्थन के बाद उठाया गया है। सीजीसी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह किसी भी भारतीय शैक्षणिक संस्थान की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे समय में राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा हो, जब हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए जान की बाज़ी लगा रहे हों। संस्थान ने कहा कि वह अब तुर्की और अजरबेजान के साथ चल रहे छात्र एवं फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, संयुक्त शोध परियोजनाओं और अन्य सभी अकादमिक सहयोगों को पूरी तरह समाप्त कर रहा है। इसके साथ ही, सीजीसी झंजेड़ी ने अपने छात्रों से आग्रह किया है कि वे उन देशों में उच्च शिक्षा के अवसर तलाशें जो भारत के रणनीतिक और कूटनीतिक सिद्धांतों के साथ मेल खाते हैं। प्रबंधन के अनुसार, जिन विश्वविद्यालयों से संबंध समाप्त किए गए हैं, उन्होंने खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया है।