सीएफआई चंडीगढ़ एवं पंजाब चैप्टर ने मनाया शिक्षक दिवस
कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई), चंडीगढ़ एवं पंजाब चैप्टर ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षकों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में सीएफआई राष्ट्रीय निकाय के वरिष्ठ प्रतिनिधि आशीष गंभीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण की सराहना की और युवा मस्तिष्कों को आकार देने और छात्रों को उत्कृष्टता की ओर मार्गदर्शन करने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। सीएफआई चंडीगढ़ पंजाब के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने सभी शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर कुछ अंतर्दृष्टि साझा की। संयुक्त निदेशक दलजीत सिंह (त्रिज्ञा एडुवेंचर) संयुक्त सचिव अंजना नारंग और संयुक्त सचिव जाह्नवी कवात्रा ने क्षेत्र के 50 से अधिक प्रमुख कोचिंग संस्थानों और व्यक्तिगत शिक्षकों को आमंत्रित किया। चंडीगढ़ और पंजाब के शिक्षकों को शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अध्याय ने शिक्षकों को सशक्त बनाने और कोचिंग बिरादरी को मज़बूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।