मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

CET ग्रुप C परीक्षा की आंसर की जारी, आपत्तियां 1 अगस्त तक दर्ज कराएं

26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में हुई थी परीक्षा, आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुई प्रोविजनल आंसर की
Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 26 और 27 जुलाई 2025 (शनिवार और रविवार) को चार शिफ्टों में आयोजित CET ग्रुप C परीक्षा की अनंतिम आंसर की (Provisional Answer Key) सोमवार, 30 जुलाई को जारी कर दी है।

 

Advertisement

यह आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/publicnotice पर उपलब्ध है। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपनी शिफ्ट के अनुसार उत्तरों की सावधानीपूर्वक जांच करें।

 

यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो अभ्यर्थी 1 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

आयोग सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि समय पर आपत्तियां मिलने से परिणाम जारी करने की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी रहेगी।

🔗 लिंक: https://hssc.gov.

in/publicnotice

Advertisement