ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीईटी-2025 : परीक्षा केंद्रों का दौरा कर अभ्यर्थियों से मिली उपायुक्त

परीक्षा के अवसर पर डीसी मोनिका गुप्ता ने रविवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एमडीसी कॉम्प्लेक्स स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल केंद्र के पास उपायुक्त...
Advertisement
परीक्षा के अवसर पर डीसी मोनिका गुप्ता ने रविवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एमडीसी कॉम्प्लेक्स स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल केंद्र के पास उपायुक्त ने दूसरी शिफ्ट के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों और पहली शिफ्ट से लौट रहे परीक्षार्थियों के अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह की सराहना की।

अभिभावकों ने फीडर बस सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचकूला में बस से उतरते ही छात्रों को सीधे केंद्र तक निशुल्क पहुंचाया गया, और अब उसी सेवा से उन्हें बस अड्डे तक वापस भेजा जा रहा है। इस व्यवस्था से परीक्षार्थी और उनके परिजन संतुष्ट नजर आए।

Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए विशेष निशुल्क ट्रांसपोर्ट सुविधा भी प्रदान की गई। पंचकूला में 53 अभ्यर्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

 

Advertisement