मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh Bill: चंडीगढ़ बिल पर आई गृह मंत्रालय की टिप्पणी, कहा-अभी प्रस्ताव विचाराधीन, अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया

Chandigarh Bill: सभी हितधारकों से बातचीत के बाद ही होगा अंतिम फैसला: गृह मंत्रालय
Advertisement

Chandigarh Bill: चंडीगढ़ को अन्य केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के समान दर्जा देने संबंधी प्रस्तावित विधेयक पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच केंद्र सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह आगामी शीतकालीन सत्र में यह बिल पेश नहीं करेगी।

पहले जारी संसद बुलेटिन में केंद्र द्वारा संविधान (131वां संशोधन) विधेयक को सूचीबद्ध किया गया था, जिसके जरिए चंडीगढ़ को अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव और पुडुचेरी जैसे यूटी के बराबर लाने की बात कही गई थी, लेकिन अब गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस प्रस्ताव पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ बिल पर पंजाब BJP सक्रिय, सुनील जाखड़ अमित शाह से मिलेंगे; बिल वापसी की मांग

गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर स्पष्ट किया, “केंद्र सरकार द्वारा केवल चंडीगढ़ के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया को सरल करने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। यह प्रस्ताव किसी भी तरह से चंडीगढ़ की मौजूदा प्रशासनिक व्यवस्था, शासन प्रणाली या पंजाब-हरियाणा के साथ इसकी पारंपरिक संबंधों को प्रभावित नहीं करता।”

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ को अब संभालेंगे केंद्र के ‘लाट साहब’!

मंत्रालय ने कहा कि चंडीगढ़ के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी हितधारकों से पर्याप्त विचार-विमर्श के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

“इस मसले पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार की आगामी शीतकालीन सत्र में ऐसा कोई विधेयक पेश करने की मंशा नहीं है।”

गौरतलब है कि पंजाब भाजपा ने रविवार को कहा था कि वह इस प्रस्तावित विधेयक को वापस लेने की मांग करेगी, क्योंकि यह पंजाब की भावनाओं आहत करता है। इसके बाद केंद्र ने भी स्पष्ट रुख अपनाते हुए फिलहाल बिल न लाने का ऐलान किया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh BillChandigarh controversyChandigarh LG appointmentChandigarh NewsHindi NewsHome Ministryगृह मंत्रालयचंडीगढ़ एलजी नियुक्तिचंडीगढ़ बिलचंडीगढ़ विवादचंडीगढ़ समाचारहिंदी समाचार
Show comments