ट्रिब्यून चौक फ्लाईओवर के लिए केंद्र से 240 करोड़ रुपये मंजूर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यहां ट्रिब्यून चौक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि अब फ्लाईओवर परियोजना के ठेके के लिए बोलियां आमंत्रित करने हेतु एक नया टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना को पूरा होने में लगभग 16-18 महीने लगेंगे। ट्रिब्यून चौक पर एक रोटरी और एक अंडरपास युक्त फ्लाईओवर के निर्माण को मंत्रालय द्वारा 11 फरवरी, 2019 को 183.74 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई थी और 19 फरवरी को कार्य आवंटित किया गया था। ट्रिब्यून चौक से प्रतिदिन लाखों वाहन गुजरते हैं। यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए इस परियोजना की आधारशिला 3 मार्च, 2019 को रखी गई थी। इस मामले में रन क्लब द्वारा दायर एक याचिका पर, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 20 नवंबर, 2019 को, ज़ीरकपुर और ट्रिब्यून चौक को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु दक्षिण मार्ग और पूर्व मार्ग के दोनों ओर 700 पेड़ों को काटने के केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के कदम पर रोक लगा दी थी। बाद में यह रोक हटा दी गयी।
6 लेन का होगा फ्लाईओवर
छह लेन वाला 1.6 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर जीएमसीएच-32 गोल चक्कर को पार करने के 200 मीटर बाद शुरू होगा और एनएच-5 पर ट्रिब्यून चौक को पार करते हुए दक्षिण मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज से 300 मीटर आगे समाप्त होगा।