ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी को साल के अंत तक मिल जायेगा अपना कैंपस

सीयू हिमाचल प्रदेश को मिली पांच कोर्स ऑनलाइन चलाने की अनुमति
प्रो. सत प्रकाश बंसल कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश
Advertisement
सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ हिमाचल प्रदेश को धर्मशाला के देहरा में अपना नया और स्थायी कैंपस इस साल के अंत यानी दिसंबर 2025 तक मिल जायेगा। पिछले 12 साल से अस्थायी भवनों में चल रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इसका खुलासा दैनिक ट्रिब्यून के साथ एक विशेष भेंटवार्ता में किया। 25 किताबें और 100 से ज्यादा रिसर्च पेपर लिख चुके प्रो. बंसल ने कहा कि देहरा स्थित कैंपस में 55 से 60 रिहायशी भवन बन चुके हैं और कई टीचिंग ब्लॉक भी तैयार हो चुके हैं।

यूनिवर्सिटी को अपने इलाके में खींच ले जाने के लिए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम शांता कुमार के बीच रस्साकशी के सवाल पर प्रो. बंसल ने कन्नी काटते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी का कैंपस दोनों जगहों पर रहेगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में जदरांगल में भी जगह क्लीयर करा ली है, जिसके लिये कोलकाता तक के चक्कर काटने पड़े। मैनेजमेंट और टूरिज्म एंड हाॅस्पिटैलिटी के छात्र एवं शिक्षक प्रो. बंसल ने कहा कि नया कैंपस करीब ढाई सौ एकड़ में बनकर तैयार होगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश का इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ फ्रेमवर्क रैंकिंग (आईआईएफआर) में देशभर आठवां स्थान आने पर कुलपति ने इसका श्रेय सभी स्टेकहोल्डरों को देते हुए कहा कि फैकल्टी मैंबर्स और रिसर्च स्कॉलर व स्टाफ इसके भागीदार हैं। उन्होंने बताया कि टीचिंग-लर्निंग पैरामीटर में तो उनका स्कोर जेएनयू के बराबर रहा, जबकि शोध व नवाचार में उनका स्थान जेएनयू के बाद आया है। उन्होंने बताया कि रैंकिंग के लिये उन्होंने आवेदन भी नहीं किया था, एजेंसी ने समर्थ पोर्टल से ही डेटा उठा लिया। उन्होंने बताया कि सीयू की नैक में रैंकिंग (3.42) भी ए प्लस आयी है।

Advertisement

25 से ज्यादा देशों का भ्रमण कर चुके प्रो. बसंल ने बताया कि सीयू हिमाचल पेनसिल्वेनिया और दूसरे कई विश्वविद्यालयों से कोलाबोरेशन करने जा रही है। इसके अलावा कई विश्ववविद्यालयों के साथ डुअल डिग्री प्रोग्राम शुरू करने का विचार है। प्रो. सत प्रकाश ने कहा कि रैंकिंग सुधरने के चलते यूजीसी ने अब सीयू को आॅनलाइन कोर्स चलाने की अनुमति दे दी है। इंदिरा गांधी स्टेट यूनिवर्सिटी रेवाड़ी, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति, हिमाचल प्रदेश टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके प्रो. बसंल ने कर्मचारियों के सवाल पर कहा कि हमारे यहां कांट्रेक्ट पर कोई कर्मचारी नहीं है, हालांकि आउटसोर्स पर कुछ सेवाएं अवश्य ले रहे हैं।

प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि एनईपी 2020 पूर्णत: लागू हो चुकी है और इसके साथ ही वे भारतीय ज्ञान परम्परा से जुड़े विषयों पर भी जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मल्टी-डिस्सिप्लनरी और एग्जिट की व्यवस्था नयी शिक्षा नीति का अहम पहलू है। कैमिस्ट्री का छात्र अगर संगीत की शिक्षा चाहता है तो वह एक सब्जेक्ट के रूप में उसे चुन सकता है, जिसके क्रेडिट उसे मिल जायेंगे। इसी तरह से कैंपस में पीओपी (प्रोफेसर आॅफ प्रैक्टिस) की शुरुआत कर दी गयी है।

 

 

Advertisement

Related News