Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय मंत्री मनोहर करेंगे युवाओं से संवाद, कौशल व आत्मनिर्भरता का देंगे मंत्र

एमडीयू रोहतक में होगा कार्यक्रम, संविधान गौरव उत्सव समिति कर रही आयोजन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (ट्रिन्यू)

युवा शक्ति विकसित भारत का आधार है। इसके तहत केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। मनोहर लाल न केवल युवाओं से संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें कौशल और आत्मनिर्भरता का मंत्र देंगे। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में 21 दिसंबर को युवा गौरवशाली समारोह का आयोजन होगा।

Advertisement

गौरवशाली समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान संविधान की महत्ता और डॉ. अंबेडकर के आदर्शों से युवा जुड़ें, इसको लेकर भी संवाद होगा। युवा गौरवशाली समारोह की खास बात यह रहेगी कि प्रदेशभर से युवा जुटेंगे, जिसमें युवा उद्यमी, युवा सरपंच, खिलाड़ी शामिल होंगे।

एमडीयू रोहतक में संविधान गौरव उत्सव समिति के तत्वाधान में युवा गौरवशाली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संविधान गौरव उत्सव समिति का उद्देश्य युवा गौरवशाली समारोह के जरिये युवाओं को संविधान के सम्मान और स्वाभिमान को जीवन में आत्मसात कराना है।

गौरतलब है कि बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देकर देशभर में नौकरियां का मिशन मेरिट मॉडल तैयार किया था, जिससे आज देश के कई राज्य अपना चुके हैं। इसके साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया और युवा उद्यमी तैयार किए गए, जो युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हुए।

हर युवा मनोहर लाल को सुनने के लिए उत्साहित : युवा गौरवशाली समारोह के संयोजक तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया बताते हैं कि युवा गौरवशाली समारोह को लेकर युवाओं में उत्साह है और मनोहर लाल के प्रति युवाओं में क्रेज है।

गौरवशाली समारोह की तैयारियों को लेकर उनका जिलों में जनसंपर्क अभियान जारी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं को युवा गौरवशाली समारोह का न्यौता दिया जा रहा है, जिसमें पहुंचने के लिए हर युवा उत्साहित है। युवाओं का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मिशन मेरिट मॉडल से उनके सपनों को उड़ान मिली है। खास बात यह है रोहतक में आयोजित होने वाले युवा गौरवशाली समारोह की तैयारियों का जिम्मा खुद युवाओं की टीम संभाल रही है। जिला स्तर पर संविधान गौरव उत्सव समिति की टीमें गांवों में पहुंचकर युवाओं से युवा समारोह का न्यौता दे रहे हैं।

सीएम से मिला अनुसूचित जाति अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल

यमुनानगर (हप्र): हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर सरकारी नौकरियों में प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति के संवैधानिक प्रतिनिधित्व और तृतीय श्रेणी के पदोन्नति में आरक्षण के प्रपत्र को तुरंत जारी करने की मांग की।

संघ के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निम्बड़िया ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री ने पूर्ण आश्वासन दिलाया कि वे इस पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही इसका समाधान निकाल कर अनुसूचित जाति वर्ग को इसका लाभ देने का काम करेंगे। उन्होंने तृतीय श्रेणी में पदोन्नति में आरक्षण के पत्र को भी जल्द जारी कराने की बात कही।

चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मुलाकात करते हुए हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के पदाधिकारी। -हप्र

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव विनोद मोहड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर सुदेश कटारिया के प्रयास से मुख्यमंत्री से संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी भारत भूषण भारती और लोकसभा क्षेत्र अंबाला से पूर्व प्रत्याशी बंतो कटारिया भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कोषाध्यक्ष राजेश पेटवाड़, राज्य संयोजक दलबीर राठी, पूर्व राज्य महासचिव चंद्रमोहन जगदीश कुमार, हरिनिवास , जिला प्रधान यमुनानगर सतपाल, खंड प्रधान बिलासपुर प्रवीन कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement
×