सेंट्रल बैंक ने मनाया 144वां संस्थापक दिवस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला की 144वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई। 1911 में स्थापित यह देश का पहला स्वदेशी बैंक था, जिसे पूरी तरह भारतीयों ने स्वामित्व और प्रबंधन किया। इस बैंक ने...
Advertisement
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला की 144वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई। 1911 में स्थापित यह देश का पहला स्वदेशी बैंक था, जिसे पूरी तरह भारतीयों ने स्वामित्व और प्रबंधन किया। इस बैंक ने आज़ादी से पहले ही देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव रखी।
कार्यक्रम बैंक के अंचल कार्यालय, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में हुआ। इसमें अंचल प्रमुख अरविन्द कुमार, डीजीएम टी.सी. मीणा, क्षेत्रीय प्रमुख राम कुमार यादव और कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने सर पोचखानवाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Advertisement
अंचल प्रमुख अरविन्द कुमार ने कहा कि संस्थापक दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संस्थापक के आदर्शों को अपनाने का संकल्प है। उनकी दूरदृष्टि आज भी बैंक के कामकाज का मार्गदर्शन करती है।
Advertisement