ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीईसी-सीजीसी लांडरां को मिला सम्मान

मोहाली, 27 मई (निस) चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी)-सीजीसी लांडरां को क्यूएस आई-गेज कॉलेज रेटिंग्स 2025 में प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह समारोह कॉलेज कैंपस में आयोजित किया गया, जहां सीजीसी लांडरां के प्रेजिडेंट रश्पाल...
मोहाली में मंगलवार को क्यूएस आई-गेज कॉलेज रेटिंग्स 2025 में प्लेटिनम रेटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करते प्रेजिडेंट रश्पाल सिंह धालीवाल।
Advertisement

मोहाली, 27 मई (निस)

चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी)-सीजीसी लांडरां को क्यूएस आई-गेज कॉलेज रेटिंग्स 2025 में प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह समारोह कॉलेज कैंपस में आयोजित किया गया, जहां सीजीसी लांडरां के प्रेजिडेंट रश्पाल सिंह धालीवाल ने यह सर्टिफिकेट क्यूएस आई-गेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राविन नायर और एसोसिएट डायरेक्टर सायरिल बेंज से कॉलेज के डायरेक्टर्स, डीन और फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति में प्राप्त किया। सीईसी-सीजीसी लांडरां भारत का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसे यह सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त हुई है। इस अवसर पर रश्पाल सिंह धालीवाल ने कहा-यह उल्लेखनीय उपलब्धि सीजीसी लांडरां के सभी स्टेकहोल्डर्स, कैंपस डायरेक्टर, डायरेक्टर-प्रिंसिपल, फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट्स की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। क्यूएस आई-गेज के एमडी राविन नायर ने कहा कि सीईसी-सीजीसी लांडरां को प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त होना इसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। क्यूएस आई-गेज भारतीय संदर्भ को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एकमात्र निजी, स्वतंत्र रेटिंग प्रणाली है। कॉलेज ने जिन मापदंडों में पूर्ण स्कोर प्राप्त किया उनमें टीचिंग क्वालिटी, स्टूडेंट सैटिस्फैक्शन, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, फैकल्टी सैटिस्फेक्शन और फैकल्टी रिटेंशन शामिल हैं। इसके अलावा, संस्था की रोजगार दरें भी अत्यंत प्रभावशाली हैं और विविधता तथा सोशल रिस्पांसिबिलिटी में भी इसका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है।

Advertisement

Advertisement