सीसीएल चैंपियन 'पंजाब दे शेर' टीम सम्मानित
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 जुलाई (हप्र)
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 11वें एडिशन की चैंपियन टीम पंजाब दे शेर को पंजाब एंजेल्स नेटवर्क द्वारा आयोजित समारोह में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सम्मानित किया। 'ए नाइट विद द चैंपियंस' नामक इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्रियों, ब्यूरोक्रेट्स, प्रमुख हस्तियों, कॉर्पोरेट लीडर्स, खेल प्रेमियों और पूरे क्षेत्र के प्रशंसकों ने भाग लिया। विशेष रूप से टीम के मालिक पुनित सिंह और नवराज हंस, प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस, जसपिंदर नरूला, करण गिल्होत्रा, अपारशक्ति खुराना, एमी विर्क, बिन्नू ढिल्लों, हार्डी संधू, मनमीत सिंह (मीट ब्रदर्स), सुयश राय, अनुज खुराना, राहुल जेटली, मयूर मेहता, बलराज सयाल, गैवी चहल, दक्ष, गुलजार और अन्य शामिल हुए।
पंजाब दे शेर ने मैसूर के कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में सीसीएलके फाइनल में चेन्नई राइनोज पर शानदार जीत दर्ज की। हार्डी संधू की कप्तानी में टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने हार्डी संधू (प्लेयर ऑफ द सीरीज), राहुल जेटली (बेस्ट बैटर), जस्सी गिल (बेस्ट बॉलर) और सुयश राय (मैन ऑफ द मैच) के साथ पूरे लीग में शानदार प्रदर्शन किया। राज्यपाल ने कहा की क्रिकेट भारत को किसी और चीज की तरह एकजुट करता है और जब मशहूर हस्तियों के जुनून को कॉरपोरेट जगत के अनुशासन के साथ मिलाते हैं, तो पंजाब दे शेर जैसी टीम मिलती है जो परफॉर्मेंस, एंटरटेनमेंट और कमिटमेंट का पावरहाउस है।
पंजाब दे शेर के टीम मालिक पुनीत सिंह, आयोजक साहिल मक्कड़ ने कहा कि कॉर्पोरेट जगत की तरह ही खेलों में भी सफलता रणनीति, नेतृत्व और अटूट टीम भावना से मिलती है।