Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CBSE 12th Result: मानव सिंगला ने 12वीं में स्कूल टॉप किया, एसोसिएशन ने खिलाई मिठाई

पंचकूला, 15 मई (ट्रिन्यू) CBSE 12th Result: सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16 पंचकूला के छात्र मानव सिंगला ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.6% अंक प्राप्त किए हैं। अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासित दिनचर्या...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मानव सिंगला को मिठाई खिलाते एसोसिएशन के सदस्य। फोटो स्रोत एसोशिएशन
Advertisement

पंचकूला, 15 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

CBSE 12th Result: सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16 पंचकूला के छात्र मानव सिंगला ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.6% अंक प्राप्त किए हैं। अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासित दिनचर्या और माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन के बल पर मानव ने स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।

मानव सिंगला गोविंद विहार, जीरकपुर के निवासी हैं। उनके पिता सरवन सिंगला और माता गीता सिंगला ने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और इसे परिवार के लिए गौरव का क्षण बताया। स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ने भी मानव की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

मानव की सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गोविंद विहार सोसाइटी में उत्सव का माहौल है। गोविंद विहार एसोसिएशन की टीम ने उनके घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। टीम ने मानव की इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया और भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने की कामना की।

Advertisement
×