Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CBM ने दिवाली पर सर्वश्रेष्ठ सजावट व पार्किंग प्रबंधन वाली मार्केट्स की सूची जारी की

वाह चंडीगढ़ का सम्मान, CBM ने सजावट और प्रबंधन में उत्कृष्ट मार्केट्स को किया सम्मानित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मार्केट निरीक्षण की तस्वीर।
Advertisement

चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)

Chandigarh Best Market: चंडीगढ़ व्यापार मंडल (CBM) ने दिवाली-2024 के अवसर पर चंडीगढ़ की सबसे बेहतरीन सजावट वाली मार्केट्स और पार्किंग प्रबंधन में श्रेष्ठ मार्केट्स की सूची जारी की है। CBM की IT सेल के जजों के एक पैनल ने दिवाली से एक दिन पहले शहर की विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर सजावट और पार्किंग प्रबंधन के आधार पर इनका चयन किया।

Advertisement

CBM ने पांच सर्वश्रेष्ठ सजावट वाली मार्केट्स, तीन सर्वश्रेष्ठ पार्किंग फ्रेंडली मार्केट्स और एक विशेष बूथ मार्केट का ऐलान किया है। चयन प्रक्रिया में मार्केट्स के संपूर्ण रोशनी और सजावट के साथ-साथ उचित साइनबोर्ड और प्राइवेट सिक्योरिटी तैनाती जैसे पहलुओं पर जोर दिया गया।

इस बार पुरस्कारों की श्रेणी में कोई रैंकिंग जैसे प्रथम, द्वितीय, तृतीय नहीं रखी गई है, बल्कि CBM ने इन सभी चुनी गई मार्केट्स को ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाणपत्र, और “वाह चंडीगढ़” नामक आगामी व्यापार पोर्टल पर विशेष मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया है। ये पुरस्कार 20 नवंबर को CBM की 5वीं वार्षिक महासभा में एक भव्य समारोह में वितरित किए जाएंगे।

CBM के अध्यक्ष चरंजिव सिंह, IT सेल के चेयरमैन दीवाकर सहूंजा, संरक्षक अनिल वोहरा, और महासचिव संजीव चड्ढा जैसे प्रमुख सदस्यों ने इस निर्णायक मंडल का नेतृत्व किया। CBM ने विजेता मार्केट्स को बधाई दी है और अगले साल भी अधिक उत्साही भागीदारी की उम्मीद जताई है। उल्लेखनीय है कि इस साल 70% मार्केट्स को संबंधित मार्केट्स एसोसिएशनों ने अपने स्तर पर सजाया है।

सर्वश्रेष्ठ सजावट वाली पांच मार्केट्स

  • बिजनेस प्रमोशन काउंसिल, सेक्टर-17
  • मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-35 सी
  • ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-22 बी (मोबाइल मार्केट)
  • मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-22 डी (ज्वेलर्स मार्केट)
  • मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-20 सी (इनर मार्केट)

सर्वश्रेष्ठ पार्किंग प्रबंधन वाली तीन मार्केट्स:

  • मार्केट कमेटी, सेक्टर-19 सी
  • कैपिटल व्यापार एसोसिएशन, सेक्टर-19 डी
  • मार्केट डीलर एसोसिएशन, सेक्टर-18 डी

सर्वश्रेष्ठ सजावट वाला बूथ मार्केट

  • प्रोग्रेसिव शॉपकीपर एसोसिएशन, सेक्टर-22 डी (ज्वेलर्स बूथ मार्केट)

Advertisement
×