अवैध हथियारों के साथ दबोचा, 2 दिन का रिमांड
पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई चेन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसीपी क्राइम...
Advertisement
पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई चेन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को गुप्त सूचना मिली कि किसान मंडी, सेक्टर-15 के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को पकड़ने की कोशिश की, उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।युवक की पहचान संजय उर्फ रोमी निवासी राजीव कॉलोनी, सेक्टर-17 पंचकूला के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर जेब से 2 देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी संजय उर्फ रोमी आपराधिक प्रवृति का युवक है।
Advertisement
Advertisement