मोहाली, 15 अप्रैल (हप्र)
1.26 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में नामजद आरोपी की पंजाब पुलिस का झूठा कर्मचारी बनकर मदद करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ सदर खरड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला ठगी में नामजद आरोपी आशोक कुमार निवासी गुड़गांव (हरियाणा) के बयान पर खरड़ के रहने वाले अमनदीप सिंह चट्ठा के खिलाफ दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है। दरअसल अशोक कुमार व उसके बेटे के खिलाफ 21 जनवरी 2024 को खरड़ थाने में आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ था। अशोक कुमार व उसके बेटे पर 1 करोड़ 26 लाख 84 हजार 454 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप था। आरोपियों ने मटौर के रहने वाले रोबिन वालिया से यह ठगी की थी जिसने उनपर मामला दर्ज करवाया था। खरड़ पुलिस ने रिकार्डिंग को आधार बनाकर अमनदीप सिंह चट्ठा पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।