मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बगैर इजाजत प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 जून (हप्र) आईएसबीटी-43 चंडीगढ़ में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में परिवहन निदेशक एसएच प्रद्युम्न सिंह की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने सीटीयू के छह कर्मचारियों समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 जून (हप्र)

आईएसबीटी-43 चंडीगढ़ में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में परिवहन निदेशक एसएच प्रद्युम्न सिंह की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने सीटीयू के छह कर्मचारियों समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह प्रदर्शन गत 16 जून को किया गया था, जिसमें कर्मचारी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की नीतियों और लंबित मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। पुलिस ने जिन कर्मचारियों के नाम मामला दर्ज किया है उनमें चालक और परिचालको समेत अन्य अज्ञात प्रदर्शनकारी शामिल हैं। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, ये कर्मचारी और अन्य प्रदर्शनकारी बिना किसी वैध अनुमति के आईएसबीटी-43 परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे न केवल सार्वजनिक व्यवस्था बाधित हुई, बल्कि यातायात और बस सेवाओं में भी अवरोध उत्पन्न हुआ।

Advertisement

Advertisement
Show comments